जानिए क्या करते है लोग रमजान में ? | Czars India IT Pvt. Ltd.

जानिए क्या करते है लोग रमजान में ?

रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम समाज के लोग 30 दिन तक रोजे रखते हैं. इस दौरान रोजा रखने वालों को इस महीने में

खान-पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी जाती है. रोजे के समय (Ramadan Timetable 2019) दिन में कुछ भी नहीं

खाया-पीया जाता है!

आप सोच रहे हैं क‍ि रमजान क्या है (What is Ramadan)तो हम आपको बताते हैं. असल में रमज़ान या रमदान इस्लामी

कैलेण्डर का नौंवा महीना है. मुस्लिम समुदाय के लोग इस महीने (Ramadan) को बेहद पवित्र मानते हैं. माना जाता है क‍ि इस

महीने में रोज़े रखना, तरावीह की नमाज़ पढ़ना, क़ुरान तिलावत करना, ज़कात देना दान धर्म करने आपके पुण्य कई गुना बढ़ते हैं.

असल में मुस्लिम्स रोज़ सुबह ४ बजे से पहले उठकर सेहरी करते है और ४ बजे तक सेहरी ख़त्म होने के बाद ४ बजे से उनका रोज़ा

स्टार्ट होता है फिर वो दिन भर इबादत करते है कोई भी बुरा काम नहीं करते है क्युकी इस्लाम में रोज़ा सिर्फ भूखे रहने का नाम नहीं

बल्कि रोज़ा जिस्म क हर हिस्से का होता नाक,कान,आंख,हाथो का भी होता क्यूंकि आँखों से बुरा न देखो कान से बुरा मत सुनो और

हाथो से ऐसा कुछ न करो जो गलत हो और इस्लाम कुछ भी बंदा करता है तो अपने रब को राज़ी करने के लिए करता हैं दिन भर

इबादत के बाद शाम को ७ बजे तक रोज़ा खुलता है उसके थोड़ी देर रेस्ट के बाद फिर सब तरावीह के लिए चले जाते है फिर वहा

से घर आकर सो जाते है अगले दिन फिर से वही रूटीन के साथ सब कुछ चलता है फिर रमजान के आखरी जुमा आता जिसे लोग

अलविदा के नाम से जानते है ये दिन इस्लाम में बहुत खास मन गया है इस दिन भी सब नए कपडे पहनते है और उसके बाद २९ या

३० रोज़े रखने के बाद ईद का चाँद देख कर इस महीने का अंत होता है!

Leave A Comment

WhatsApp chat